Accident: तेज बारिश से धंसी सड़क, सतलुज नदी में गिरी गाड़ी, एक ही परिवार के 4 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश में शिमला-किन्नौर मार्ग पर एक वाहन के सतलुज नदी में गिर जाने से एक ही परिवार के चार सदस्य लापता हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2023, 4:55 PM IST
google-preferred

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में शिमला-किन्नौर मार्ग पर एक वाहन के सतलुज नदी में गिर जाने से एक ही परिवार के चार सदस्य लापता हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लापता लोगों की पहचान शिमला के नानखेरी तहसील स्थित लाधु गांव निवासी राजीव (33), उनकी मां सुंदला देवी (55), चचेरे भाई माहेर सिंह (37) और उनकी पत्नी शीतला (29) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि वे लोग रामपुर स्थित खानेरी अस्पताल जा रहे थे, तभी मंगलवार रात यह हादसा हुआ। राजीव अपने चचेरे भाई और भाभी के साथ अपनी मां को लेकर अस्पताल जा रहा था।

उन्होंने बताया कि सड़क के जिस हिस्से से वाहन नदी में गिरा, वह भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया था।

लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।

Published : 
  • 12 July 2023, 4:55 PM IST

Advertisement
Advertisement