Accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल के नदिया में भीषण सड़क हादसा,18 लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल

पश्चिम बंगाल से भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस घटना में 18 लोगों की मौत की खबर है और पांच लोग गंभीर घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 November 2021, 1:44 PM IST
google-preferred

नादियाः पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शनिवार रात हुए एक सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए हैं।

हादसा उस समय हुआ, जब वाहन में सवाल लोग उत्तर 24 परगना के बगदा से नवद्वीप में श्मशान घाट जा रहे थे। इस दौरान हांसखाली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी में अनियंत्रित होकर उनका वाहन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गया। दुर्घटना में घायल लोगों को तुंरत अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस का कहना है कि, हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार की वजह से हुआ। इस सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।