Accident in Uttar Pradesh: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो किसानों की गई जान

बदायूं जिले के एक गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो किसानों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2024, 11:21 AM IST
google-preferred

बदायूं: बदायूं जिले के एक गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दो किसानों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि यह हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहपुर चमारी गांव में हुआ।

उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले रामनरेश (50) और विजय बहादुर (48) शुक्रवार रात सिंचाई के लिए खेतों में गये थे और परिजनों से कहा था कि सिंचाई के बाद खेत पर ही ठहरकर रखवाली करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार श्रीवास्तव ने बताया कि खेत के लिए जाते समय ही बिजली के तार की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गयी।

परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।