

सहारनपुर जिले के थाना बेहट अंतर्गत बेहट शाकम्भरी मार्ग पर एक पिकअप वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की मृत्यु हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा उसका देवर और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:
सहारनपुर (उप्र): यूपी के सहारनपुर जिले के थाना बेहट अंतर्गत बेहट शाकम्भरी मार्ग पर एक पिकअप वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की मृत्यु हो गई, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा उसका देवर और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि ग्राम बेलका निवासी बाबूराम अपने बेटे संदीप की बारात ले जाने की तैयारी कर रहे थे और दूल्हे की भाभी सीमा अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे को लेकर देवर सागर की मोटरसाइकिल पर बारात में शामिल होने जा रही थी। हादसे में मृतक महिला का एक साल का बच्चा और उसका देवर गंभीर रूप से घायल हो गए, यह हादसा गुरुवार को बेलका गांव के पास हुआ।