Accident in UP: नींद के कारण हुआ दर्दनाक हादसा, स्लीपर बस ट्रक से टकराई, 20 श्रद्धालु घायल

मथुरा के मक्खनपुर क्षेत्र के हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 5 March 2025, 9:29 AM IST
google-preferred

यूपी: प्रयागराज से वृंदावन जा रही स्लीपर बस बुधवार सुबह एक हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना सुबह 5:30 बजे मथुरा के मक्खनपुर क्षेत्र के हाईवे पर हुई, जब बस आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 20 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, बस में सवार श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के उत्तरी 21 परगना जिले के निवासी हैं। वे संगम में स्नान करने के बाद वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। ये श्रद्धालु अपनी दस दिन की यात्रा पर रविवार को निकले थे और मंगलवार को संगम में पवित्र स्नान करने के बाद बुधवार रात को वृंदावन के लिए यात्रा शुरू की थी।

हादसे का कारण चालक को नींद आने को बताया जा रहा है। पायनियर पुल के पास बस के चालक की आंखों में नींद की वजह से बस नियंत्रण से बाहर हो गई और वह सामने चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस गंभीर दुर्घटना में बस के कई हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 

Published : 
  • 5 March 2025, 9:29 AM IST

Advertisement
Advertisement