

कानपुर-सागर राजमार्ग पर दो ट्रकों के आमने-सामने टकराने और आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हमीरपुर : यहां कानपुर-सागर राजमार्ग पर दो ट्रकों के आमने-सामने टकराने और आग लगने से तीन लोग जिंदा जल गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
सर्कल अधिकारी विनीता पहल ने कहा कि टक्कर से भीषण आग लग गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।
एक ट्रक महोबा जिले के कबरई से गिट्टी लादकर लखनऊ जा रहा था जबकि दूसरा ट्रक गिट्टी भरकर कानपर से कबरई जा रहा था। मौदहा क्षेत्र के परछा गांव के पास दोनो ट्रको की भिंडत हो गयी। इस हादसे में चालक पंकज (28) निवासी सिधैली जिला सीतापुर व दूसरे ट्रक का चालक कुवर सिंह(22) ग्राम उलरापुर थाना हसनगंज उन्नाव की जलकर मौके पर मौत हो गयी जबकि एक अन्य कपिल (22) की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
इस हादसे में खलासी अनिल ग्राम सिधौली सीतापुर व विकास निवासी उन्नाव गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हे सीएचसी मौदहा में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। दोनो ट्रकों की आग को दमकल की मदद से बुझाया जा चुका है। हालांकि हादसे के कारण कानपुर मार्ग पर काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा।