Accident In UP: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात डंपर की टक्कर से मोरंग लदा डंपर पलटा

फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक अज्ञात डंपर की टक्कर से मोरंग लदा एक डंपर पलट गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2025, 4:02 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक अज्ञात डंपर की टक्कर से मोरंग लदा एक 10 चक्का डंपर पलट गया। यह घटना रानीपुर बहेरा गांव के समीप हुई, जहां अचानक हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, UP77AN3939 नंबर के डंपर के चालक संतोष कुमार ने बताया कि वह मर्का खदान से मोरंग लादकर मंझनपुर, कौशांबी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह रानीपुर बहेरा गांव के सामने पहुंचा, विजयीपुर की दिशा से आ रहे एक अज्ञात डंपर ने उसकी गाड़ी को साइड मार दी, जिससे उसका डंपर पलट गया। इस हादसे में संतोष कुमार बाल-बाल बच गया, हालांकि उसके डंपर को काफी नुकसान हुआ है।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे के बाद अज्ञात डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसके लिए पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और मौके पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया जा रहा है।