Accident In Rajasthan: सिरोही में भीषण सड़क हादसा, एक परिवार समेत 6 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के सिरोही में गुरुवार का दिन एक परिवार के लिए काल बनकर सामने आया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सिरोही में भीषण सड़क हादसा
सिरोही में भीषण सड़क हादसा


सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गुरुवार तड़के करीब तीन बजे नेशनल हाईवे-27 पर एक कार और ट्रॉले की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को आबूरोड अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, दो गंभीर घायलों ने दम तोड़ दिया। एक महिला को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सिरोही रेफर कर दिया गया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में मृतकों की पहचान नारायण प्रजापत (58) उनकी पत्नी पोशी देवी (55) और बेटे दुष्यंत (24) निवासी कुम्हारों का बास, कार चालक कालूराम (40), यशराम (4) और जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत के रूप में हुई है। जबकि दरिया देवी (35) पत्नी पुखराज का सिरोही में उपचार चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि कार में जालोर निवासी कुल सात लोग सवार थे। जिनमें से 6 की मौत हो गई है।  

जानकारी के अनुसार कार सवार सभी सात लोग राजस्थान के जालोर जिले के रहने वाले हैं। सभी गुजरात के अहमदाबाद से जालोर लौट रहे थे, इस दौरान गुरुवार तड़के करीब तीन बजे आबूरोड क्षेत्र के किवरली में कार और ट्रॉले की टक्कर हो गई।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग उसमें फंसे हुए थे। पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से ट्रॉले में फंसी कार को बाहर निकाला और फिर शवों व घायलों को बाहर निकालने के लिए क्रेन से कार के दरवाजे तोड़े और उसके अन्य हिस्सों को भी अलग किया।

करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद चार शव कार से बाहर निकाले गए, जिन्हें आबूरोड़ राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। वहीं, तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जिनमें से दो और की मौत हो गई।  

पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को पोेस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।