Accident in Odisha: ढेंकनाल में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक ईंट भट्ठे पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अंगुल: ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक ईंट भट्ठे पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात कांटाबानिया थाना क्षेत्र के कमालंगा गांव के निकट हुई।
यह भी पढ़ें: जानलेवा बना अंगीठी का धुआं, दम घुटने से दिल्ली में महिला और बेटे की मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ का एक प्रवासी परिवार भट्ठे के पास सो रहा था।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Odisha: मयूरभंज में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की गई जान, पढ़िए पूरी खबर
उसने बताया कि मृतकों की पहचान पति-पत्नी मेघना भोई (50) तथा निरान भोई (45) और उनके बेटे जीतू भोई (07) के रूप में की गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में उनके दूसरे बेटे की भी तबियत खराब हो गई हो गई और उसका तालचेर थर्मल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
हिंडोल उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दीपक जेना ने कहा कि ईंट भट्ठा मालिक बिनय साहू ने छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिकों को काम पर रखा था।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर के अनुसार दम घुटने से हुई थी चार साल के बच्चे की मौत
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Odisha: बस और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन की मौत, 10 घायल
उन्होंने बताया कि परिवार के लोग ईंट भट्ठे के पास सो रहे थे और आशंका है कि उससे निकलने वाले धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
एसडीपीओ ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस सिलसिले में जांच जारी है।