

हरियाणा के जींद में स्थित एकलव्य स्टेडियम के निकट खेलते समय सीवर में गिर कर डूबने से बच्चे की मौत हो गई। आरोप है कि सीवर पर ढक्कन नही था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जींद: हरियाणा के जींद में स्थित एकलव्य स्टेडियम के निकट खेलते समय सीवर में गिर कर डूबने से बच्चे की मौत हो गई। आरोप है कि सीवर पर ढक्कन नही था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: मिट्टी का टीला ढहने से एक मजदूर की दबकर मौत, जानिये पूरी घटना के बारे में
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि बच्चे की पहचान जयदेव (4) के तौर पर की गयी है, उसके पिता स्टेडियम के निकट झुग्गी में रहते हैं।
जयदेव के पिता राजू ने आरोप लगा कि संबंधित विभाग तथा ठेकेदार की लापरवाही के कारण उसके बेटे की मौत हुई है। सिविल लाईन थाना पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।