UP Jail Gang war: यूपी के चित्रकूट जेल में गैंगवार का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, CBI-NIA से जांच की मांग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला जेल में कैदियों के बीच हुई गैंगवार समेत पुलिस मुठभेड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस गैंगवार और मुठभेड़ में तीन कैदियों की मौत हो गई थी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

चित्रकूट जेल में मारे गये थे तीन कैदी (फाइल फोटो)
चित्रकूट जेल में मारे गये थे तीन कैदी (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश को हिलाकर रख देने वाले यूपी के चित्रकूट जिला जेल में हुई गैंगवार और पुलिस मुठभेड़ का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कैदियों के बीच गैंगवार समेत पुलिस मुठभेड़ में तीन बंदियों की मौत को लेकर सवाल उठाये गये हैं। जेल में सरेआम हुई गैंगवार तथा एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआइ या एनआइए से कराने की मांग को लेकर देश की शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है। जेल में तीन कैदी मारे गये थे।

यूपी की जेल में गैंगवार की जांच को लेकर एडवोकेट अनूप प्रकाश अवस्थी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में चित्रकूट जिला जेल में गैंगवार में मारे गए मुकीम काला और मेराज अली के साथ ही पुलिस एनकाउंटर में ढेर अंशु दीक्षित प्रकरण को संदिग्ध मानकर कई सवाल भी उठाये गये है।

एडवोकेट अनूप प्रकाश अवस्थी ने चित्रकूट जिला जेल हत्याकांड तथा एनकाउंटर मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआइ या एनआइए से कराने की मांग की है। इस मांग को लेकर उन्होंने रविवार को ऑनलाइन अर्जी दाखिल की है।  

बता दें कि कि बीते शुक्रवार को चित्रकूट जिला जेल में पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश मुकीम काला और पूर्वांचल के माफिया मुख्तार के करीबी मेराज अली की शार्प शूटर अंशु दीक्षित ने हत्या कर दी। हत्यारे अंशु को भी बाद में पुलिस द्वारा मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था। जेल में करीब दो घंटे गैंगवार व मुठभेड़ के दौरान जेल में 50 राउंड गोलियां चलीं। हालांकि यूपी सरकार मामले की जांच के आदेश दे चुकी है।










संबंधित समाचार