Accident in Chhattisgarh: रायपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनावश चली गोली में RPF जवान की मौत, जानिए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के एक जवान से उसके सरकारी हथियार से दुर्घटनावश गोली चल गयी जिससे उसकी मौत हो गयी तथा एक यात्री घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 2:53 PM IST
google-preferred

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के एक जवान से उसके सरकारी हथियार से दुर्घटनावश गोली चल गयी जिससे उसकी मौत हो गयी तथा एक यात्री घायल हो गया।

एक अधिकारी ने यहां बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब एक उपनिरीक्षक की अगुवाई में आरपीएसएफ का एक दल ड्यूटी के बाद सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से उतर रहा था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसारउन्होंने बताया कि जब कांस्टेबल दिनेश चंद्रा (30) ट्रेन की एस-2 बोगी से उतर रहा था तो उसके सरकारी हथियार से दुर्घटनावश गोली चल गयी और एक गोली उसके सीने में लगी। ऊपर की सीट पर सो रहे मोहम्मद दानिश नामक यात्री को भी पेट में चोटें आयीं।

उन्होंने बताया कि दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कांस्टेबल की मौत हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक जवान राजस्थान का रहने वाला था। मामले की जांच की जा रही है।