Accident in Bihar: पटना में सड़क हादसे में दो कारोबारियों की मौत

बिहार में लगातर सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी पटना के पालीगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 August 2024, 6:49 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी पटना के पालीगंज में रविवार को दो बाइक सवार काराबारियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बाइक पर जा रहे दोनों कारोबारियों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक दोनों कारोबारी दो झूला लगाने का काम करते थे। रविवार को दोनों बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद जा रहे थे। इसी दौरान  पालीगंज अनुमंडल के जलपुरा गांव स्थित एनएच-139 पर एक बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया।

यह हादसा पालीगंज थानाक्षेत्र के जलपुरा गांव के पास हुआ। 

मृतकों की पहचान अनवर अंसारी और उनके सहयोगी नीतीश कुमार के रूप में की गई। 

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज जांच में जुट गई। 

Published : 
  • 4 August 2024, 6:49 PM IST