Accident in Amroha: गंगाजल लेने जा रहे स्कूटी सवार दंपती को कार ने रौंदा, पति-पत्नी की मौत, बेटी घायल

अमरोहा में सावन के तीसरे सोमवार के लिए गंगाजल लेने जा रहे स्कूटी सवार दंपती की हादसे के बाद मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 August 2024, 11:33 AM IST
google-preferred

अमरोहा: जनपद में सावन के तीसरे सोमवार पर दर्दनाक हादसा हो गया। कांवड़ियों के लिए हाईवे की एक लाइन आरक्षित होने के बाद भी वह दूसरी साइड में वन-वे दौड़ रहे ट्रैफिक के बीच में सफर कर रहे हैं। स्कूटी सवार एक दंपती व बेटी को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपती की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जिम्मेदारी कार को पुलिस ने पकड़ लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुरादाबाद के थाना मझौला क्षेत्र में प्रीत विहार कॉलोनी निवासी संजीव गुप्ता अपनी पत्नी दुर्गा गुप्ता व पांच साल की बेटी पूर्वी के साथ स्कूटी पर सवार होकर शनिवार की रात करीब तीन बजे ब्रजघाट से गंगा जल लेने के लिए जा रहे थे।

दंपती व बेटी स्कूटी से उस सड़क पर चल थे। जिसपर ट्रैफिक वन-वे चल रहा है। जबकि कांवड़ियों के लिए निर्धारित सड़क दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाली है। जब, ये लोग गजरौला में हाईवे पर कुंदन रेस्टोरेंट के सामने आए तो सामने से आई एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुड़ गई और कुछ देर बाद ही पुलिस भी पहुंच गई। दंपती के शवों को मौके से उठाकर सीधा मोर्चरी भिजवाया और फिर घायल बच्ची को टीएमयू में भर्ती कराया। बताते हैं कि संजीव गुप्ता मुरादाबाद में ही एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर थे। उनका एक बेटा प्रियांशु भी है।

Published : 
  • 4 August 2024, 11:33 AM IST

Advertisement
Advertisement