Accident in Agra: तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे कांवड़ियों को कुचला, इनर रिंग रोड पर हादसे में पांच घायल

डीएन ब्यूरो

आगरा में ताजगंज के इनर रिंग रोड पर गुतिला के पास रविवार आधी रात को कार सवारों ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे कांवड़ियों को कुचला
तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे कांवड़ियों को कुचला


आगरा: ताजगंज के बरौली अहीर क्षेत्र में इनर रिंग रोड पर कासगंज सोरों घाट से कांवड़ लेकर आ रहे कावड़ियों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे ने पांच कांवड़िया घायल हो गए। अन्य साथियों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कांवड़ खंडित होने पर गुस्साए कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। हमले में कार सवार दो युवक भी घायल हुए हैं।

बमरौली कटारा क्षेत्र के नगला नाथू गांव से करीब 22 लोग शुक्रवार को कांवड़ लेने के लिए कासगंज सोरों घाट गए थे। रविवार की रात्रि कांवड़िया आगरा पहुंचे थे। कांवड़ लेकर लौटते समय इनर रिंग रोड पर कांवड़ियों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इस दौरान हादसे में पांच कांवड़िया घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | Road Accident In Agra: अनियंत्रित कार नहर में गिरी, चार लोगों की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर है। सड़क हादसे में एक साथ पांच कांवड़ियों की कांवड़ खंडित हो गईं। इस बात से गुस्साए अन्य कांवड़ियों और उनके साथियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। विवाद की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल कार सवारों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

घटना के बाद कांवड़ियों और उनके स्वजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि सोरों घाट से गंगाजल लेकर नौ कांवड़ कांवड़िये भर कर ला रहे थे। जिनमें से पांच खंडित हो गई। खंडित कांवड़ों को पुलिस ने अपने कब्जे ले लिया है।

यह भी पढ़ें | UttarPradesh: तेज कार ट्रक से टकराई,चार की मृत्यु

नगला नाथू के प्रधान पति जीतू यादव ने बताया उनके गांव से 22 लोग कांवड़ लेने के लिए शुक्रवार को सोरों घाट गए थे। कावड़ लेकर लौटते समय इनर रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी जिससे पांच घायल हो गए। ग्राम प्रधान ने प्रशासन से घायल कांवड़ियों की आर्थिक मदद कराने की बात कही है। 










संबंधित समाचार