Abhishek Malhan: सलमान खान पर भड़के अभिषेक मल्हान, कही ये बड़ी बात

डीएन संवाददाता

बिग बॉस 17 की ट्राफी मुनव्वर फारूकी ने जीत ली है। अभिषेक कुमार शो के पहले रनरअप बने। वहीं, अब फैंस से लेकर इंफ्लूएंसर तक शो पर सवाल उठा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अभिषेक ने सलमान पर कसा तंज (फाइल फोटो)
अभिषेक ने सलमान पर कसा तंज (फाइल फोटो)


मुंबईः बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की ट्राफी मुनव्वर फारूकी ने जीत ली है। अभिषेक कुमार शो के पहले रनरअप बने। बता दें कि सलमान खान के शो ने काफी सुर्खियां बटोरी है। वहीं, अब फैंस से लेकर इंफ्लूएंसर तक शो पर सवाल उठा रहे हैं।    

बिग बॉस ओटीटी-2 के रनरअप अभिषेक मल्हान ने सलमान खान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'सलमान भाई के आगे अभिषेक नाम का बंदा तो नहीं जीत सकता कभी।' बता दें कि अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी-2 के रनरअप थे। वहीं एल्विश यादव शो के विनर थे। अभिषेक कई बार ये दावा कर चुके हैं कि वो विनर बनना डिजर्व करते थे। 

यह भी पढ़ें- तस्वीरों में जानिये Munawar Faruqui का सफर, जो बने हैं बिग बॉस के विजेता 

मुनव्वर को मिला ये इनाम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी को 50 लाख रुपये और न्यू हुंडई क्रेटा कार दी गई है। शो के ग्रैंड फिनाले के दिन यानी 28 जनवरी को मुनव्वर का जन्मदिन भी था। 

यह भी पढ़ें- गुजरात में पहली बार फिल्मफेयर, बॉलीवुड हस्तियों ने रेड कार्पेट पर बिखेरे जलवे

जानिये मुनव्वर फारूकी के बारे में

32 वर्षीय मुनव्वर फारूकी स्टैंड-अप कॉमेडियन, रैपर और यूट्यूबर हैं। वो कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' के विनर रह चुके हैं। हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए वह जेल भी जा चुके हैं। 










संबंधित समाचार