Bigg Boss 17: सलमान खान करेंगे शादी? बिग-बॉस में 'भाईजान' ने रिवील किया प्लान
वीकेंड का वार एपिसोड में बॉलीवुड के भाईजान 'सलमान खान' ने अपनी शादी पर जारी सस्पेंस को खत्म कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए सलमान खान कब और कैसे करेंगे शादी।
मुंबईः बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इस रियलिटी शो में काम कर रहे हैं। हाल के वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स से मिलने बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू भी पहुंची। इस दौरान तब्बू और सलमान खान ने अपनी शादी पर जारी सस्पेंस को खत्म कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तब्बू ने विक्की से सवाल किया कि शादी में कितने फेरे लिए थे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 4 से ज्यादा लिए थे और जब शो में आया तो भाई (सलमान खान) ने उन्हें फिर से फेरे लेने को कहा। विक्की ने कहा कि भाई ने सोचा मैं तो शादी नहीं कर रहा, तुम ही कर लो।
विक्की की बात सुन क्या बोले सलमान?
सलमान खान ने कहा, ''हम लोग शादी जरूर करेंगे। हम व्हीलचेयर पर शादी करेंगे और उसके बाद सीधा आग में चले जाएंगे।" वहीं, विक्की की बातों पर तब्बू बोलीं, ''हम लोग अपने हिस्से का दूसरों से करवा रहे हैं।''
उल्लेखनीय है कि सलमान खान और तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की है। खान 58 साल के हो गए हैं, जबकि तब्बू 52 साल की हैं।