अभिजीत बनर्जी बोले- मीडिया कर रहा है उन्हें उकसाने की कोशिश, पहले ही कर दिया गया था सतर्क

डीएन ब्यूरो

नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात की, इस मुलाकात के बाद अभिजीत बनर्जी ने मीडिया से भी बात की। साथ ही उन्होनें पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर भी चर्चा की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

अभिजीत बनर्जी और प्रधानमंत्री मोदी
अभिजीत बनर्जी और प्रधानमंत्री मोदी


नई दिल्लीः नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर की गई अपनी टिप्पणी पर मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देने से कन्नी काटी और कहा कि इन सवालों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पहले ही सचेत कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः एसआईटी ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट, 28 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

इस साल नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अभिजीत बनर्जीश्री बनर्जी ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पीएम से मुलाकात के बाद अभिजीत बनर्जी मीडिया से बातचीत की। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात को उन्होंने अच्छे और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुआ बताया। 

उन्होंने कहा ,“ पीएम मोदी से मेरी बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण और अच्छी मुलाकात हुई। मुलाकात की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने एक मजाक के साथ करते हुए कहा कि कैसे मीडिया मुझे मोदी विरोधी बयानों के लिए उकसाएगा।” मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में एक संवाददाता ने अभिजीत से देश की अर्थव्यवस्था में वर्तमान में जारी मंदी पर विचार रखने का आग्रह किया।अभिजीत ने इस पर इशारों.. इशारों में कहा कि उन्हें सब समझ आ रहा है कि मीडिया उनसे क्या कहलवाना चाहता है 










संबंधित समाचार