AB de Villiers से हुई ये बड़ी गलती, Virat Kohli से मांगी माफी, जानें वजह

डीएन ब्यूरो

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में गलत सूचना साझा करके बहुत बड़ी गलती कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Virat Kohli से मांगी माफी
Virat Kohli से मांगी माफी


जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में गलत सूचना साझा करके बहुत बड़ी गलती कर दी। 

 कोहली ने निजी कारणों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया है और डिविलियर्स ने यहां कहा कि उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि ‘वहां क्या हो रहा है’।

डिविलियर्स ने कुछ दिन पहले अपने ‘यूट्यूब चैनल’ पर दावा किया था कि कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज ने यहां ‘एसए20 लीग’ के इतर चुनिंदा मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ परिवार सबसे पहले आता है, जैसा कि मैने अपने यूट्यूब चैनल पर भी कहा था। मैने भी उस समय गलत जानकारी साझा कर के बड़ी गलती कर दी। मेरी वो बातें बिल्कुल भी सच नहीं थी।’’

‘एसए20’ के ब्रांड दूत डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मैं बस यही सोचता हूं कि जो कुछ भी विराट और उनके परिवार के लिए सबसे अच्छा है उसे प्राथमिकमा मिलनी चाहिये। कोई नहीं जानता कि वहां क्या हो रहा है। मैं बस उनके लिये सब कुछ अच्छा होने की कामना कर सकता हूं। इस ब्रेक का कारण चाहे जो भी हो, मुझे वास्तव में उम्मीद है कि वह मजबूत और बेहतर तरीके से वापसी करेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें: लीबियाइ नौसेना ने 98 अवैध प्रवासियों को बचाया

क्रिकेट के असली ‘मिस्टर 360 डिग्री’ को इसके साथ ही इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और उनका यह भी मानना है कि भारत खिताब के सबसे प्रबल दावेदारों में से होगा ।

यह भी पढ़ें | पारिवारिक इमरजेंसी के कारण कोहली दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे

यह भी पढ़ें: कहां भिड़ेगी टीम इंडिया और इंग्लैंड, कितने बजे से शुरू होगा मैच?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  टी20 क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन के दम पर सूर्यकुमार को भी ‘मिस्टर 360 डिग्री’ की उपमा मिली जो पहले डिविलियर्स को कहा जाता था । टी20 क्रिकेट के साथ 360 डिग्री तकनीक का ईजाद हुआ जिसमें बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेल सकते हैं  ।

डिविलियर्स ने ‘भाषा’ के सवाल पर कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप में यूं तो कई खिलाड़ियों पर नजरें होंगी लेकिन मैं स्काय (सूर्याकुमार यादव) की बल्लेबाजी देखना चाहता हूं । मैं उसका बड़ा प्रशंसक हूं और उम्मीद है कि वह अच्छा खेलेगा ।’’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान का मानना है कि भारत 13 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने का कलंक मिटा सकता है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं है कि भारत सबसे प्रबल दावेदारों में से होगा । इतने साल से आईपीएल हो रहा है और उसने भारतीय क्रिकेट की जड़ें काफी मजबूत कर दी है । भारत सबसे मजबूत टीमों में से एक होगी लेकिन हर बार सबसे मजबूत टीम जीत नहीं पाती ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘उन्हें पता है कि उन्हें अपने मौके भुनाने होंगे और थोड़ा किस्मत का साथ भी जरूरी है।’’

दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले डिविलियर्स ने कहा कि विश्व कप से ठीक पहले आईपीएल होने से खिलाड़ियों की थकान का मसला नहीं होगा क्योंकि प्रारूप समान है ।

यह भी पढ़ें | Sports: भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत, फ्रीडम सीरीज पर कब्ज़ा

उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल विश्व कप से ठीक पहले है लेकिन दोनों है तो टी20 प्रारूप ही । गेंदबाज को टेस्ट की तरह 15 या 20 ओवर प्रतिदिन नहीं बल्कि चार ही ओवर डालने हैं । मुझे लगता है कि वे कार्यभार प्रबंधन कर लेंगे ।’’

आईपीएल में आरसीबी के लिये 184 मैचों में 5162 रन बना चुके  डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ आईपीएल के बाद छोटा ब्रेक भी है । दो ही टीमें फाइनल खेलेंगी और बाकी तो तरोताजा ही रहेंगी । खिलाड़ियों को मैचों के बीच भी आराम मिलता है ।क्रिकेटप्रेमियों को लगातार काफी क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा जो अच्छी बात है ।’’

उन्होंने युवा क्रिकेटरों को टेस्ट क्रिकेट खेलने की सलाह देते हुए कहा ,‘‘ मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट खेलने से बढ़कर कुछ नहीं । यह सबसे बड़ी और सबसे कठिन चुनौती होती है । यह मेरा ही नहीं कई पूर्व खिलाड़ियों का भी मानना है।’’

सबसे तेज वनडे  अर्धशतक ( 16 गेंद ), सबसे तेज वनडे शतक ( 31 गेंद ) और सबसे तेज 150 वनडे रन  (62 गेंद ) का रिकॉर्ड बना चुके डिविलियर्स ने 114 टेस्ट में 8765 रन , 228 वनडे में 9577 और 78 टी20 में 1672 रन बनाये हैं ।

उन्होंने यह भी कहा कि व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद खिलाड़ी हर प्रारूप खेल सकते हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ खेल के बेसिक्स तो समान ही होते हैं । मैने कभी अपनी तकनीक में ज्यादा बदलाव नहीं किया । मुझे लगता है कि एक साथ सारे प्रारूप खेलते हुए भी लंबा और सफल कैरियर हो सकता है।’’

उन्होंने विश्व कप में सहयोगी देशों की टीमों के खेलने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा ,‘‘ यह बड़ा विश्व कप है और इस बार 20 टीमें हैं । सहयोगी देशों को अक्सर मौके नहीं मिलते तो उन्हें खेलते देखना शानदार होगा ।’’










संबंधित समाचार