AAP vs BJP: आतिशी ने आ पर कथित अपमानजनक पोस्टर लगाने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

आतिशी ने कहा कि छह दिन पहले हमने की मामले की शिकायत की थी। लेकिन अभी तक भाजपा के आपत्तिजनक पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2024, 5:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मंत्री आतिशी ने कथित अपमानजनक पोस्टर पर भाजपा के खिलाफ कश्मीरी गेट स्थित राज्य चुनाव कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, 'भाजपा ने पूरी दिल्ली में कई आपत्तिजनक पोस्टर्स लगाए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि हमने और हमारी लीगल टीम ने छह दिन पहले इन आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ शिकायत की थी और आज हम सीईओ दिल्ली से मिलकर आए हैं।

ये हमारे लिए चिंता का विषय है कि छह दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक भाजपा के आपत्तिजनक पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। छह दिन में यदि कुछ पोस्टर्स और होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो बड़ी समस्याओं का क्या होगा?'

Published :