

दिल्ली विधानसभा सीटों के लिए रुझानों के मुताबिक आप पार्टी को बहुमत मिला है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस अभी भी पीछे ही चल रही है। रुझानों के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी एक बार फिर इतिहास को दोहराती हुई दिख रही है। रुझानों में ही AAP 54 सीटों पर आगे चल रही है। एग्जिट पोल भी कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखा रहे थे। वहीं बीजेपी 16 सीटों पर आगे है और कांग्रेस ने अभी तक अपना खाता तक नहीं खोला है।
Celebrations begin at Aam Aadmi Party office in Delhi after reports that party is leading in early trends. #DelhiResults pic.twitter.com/mDUVfwQSSZ
— ANI (@ANI) February 11, 2020
रुझानों के नतीजों के बाद AAP ऑफिस के बाहर जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता लगे रहो केजरीवाल पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं शुरुआती रुझानों पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा की- 'फाइनल नतीजों का इंतजार कीजिए, हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे।'
यह भी पढ़ेंः Delhi Election Result- शुरुआती रुझानों में AAP को पूर्ण बहुमत
हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। कांग्रेस का अभी तक खाता खुलता नहीं दिख रहा है। शहादरा से रामनिवास गोयल आगे चल रहे हैं, ओखला से अमानतुल्ला खान आगे हैं। विश्वासनगर सीट से बीजेपी के ओपी शर्मा आगे चल रहे हैं। कपिल मिश्रा, तेजिंदर सिंह बग्गा और अलका लांबा जैसे चर्चित चेहरे पीछे चल रहे हैं।
No related posts found.