Oscar 2025: ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ‘लापता लेडीज’, जानिये फिल्म की कुछ खास बातें

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’को फिल्म फेडरनेशन ऑफ इंडिया ने इस फिल्म को भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में ऑस्कर में भेजा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 September 2024, 3:13 PM IST
google-preferred

मुंबई: किरण राव (Kiran Rao) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’(Laapataa Ladies) प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड 2025 (Oscars Awards) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। फिल्म फेडरनेशन ऑफ इंडिया (Film Federation of India) ने इस फिल्म को भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में ऑस्कर में भेजा है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से सिलेक्ट की गई 29 फिल्मों की लिस्ट में ‘लापता लेडीज’ का नाम भी शामिल है। आमिर खान प्रोडक्शन्स (Aamir Khan Productions) में बनी 'लापता लेडीज' मार्च 2024 में रिलीज हुई थी। 5 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 25 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म की कहानी और किरदार को लोगों ने काफी सराहा था। 

‘लापता लेडीज’ करेगी आमिर के सपने को साकार?
‘लापता लेडीज’ आमिर के प्रोडक्शन में बनी चौथी ऐसी फिल्म है, जिसे फिल्म फेडरनेशन ऑफ इंडिया की तरफ से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री बनाया गया है। आमिर के प्रोडक्शन में बनी 'लगान' पहली फिल्म थी, जिसे भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजा गया था और यह फिल्म ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने में कामयाब भी हुई थी। इसके बाद उनके प्रोडक्शन में बनीं 'तारे जमीं पर' और 'पीपली लाइव' भी ऑस्कर के लिए भेजी गई थी। हालांकि, ये दोनों फिल्में शॉर्टलिस्ट नहीं हो सकी थीं। ऐसे में अब आमिर खान प्रोडक्शन में बनी 'लापता लेडीज' ऑस्कर में कहां तक का सफर तय करती है, यह देखना दिलचस्प रहेगा। 

रवि किशन ने जताई खुशी 
इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए एंट्री दिए जाने पर भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मेरे 34 साल के करियर में पहली बार कोई फिल्म ऑस्कर में गई है। सबकी मेहनत रंग लाई है। क्यों आज यह नया भारत, आत्मनिर्भर भारत जो पूरे विश्व में चर्चा में है, क्यों आगे आ रहा है, उसका कारण क्या है, यह फिल्म वो दर्शाती है। मैं इसका क्रेडिट किरण राव, आमिर खान और फिल्म के लेखक और साथी कलाकार को देना चाहता हूं।"

बता दें नारी सशक्तिकरण पर आधारित इस फिल्म की कहानी खुद किरण राव ने लिखी है। वहीं इसके प्रॉड्यूसर आमिर खान हैं। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम ने मुख्य किरदार निभाएं हैं।