महराजगंज के धानी बाजार में एक युवक ने नदी में लगाई छलांग, मौके पर पुलिस पहुंची, तलाश जारी, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के धानी ब्लाक अंतर्गत राप्ती नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने यह देखा तो उसे बचाने को नदी में कूदे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2024, 9:01 PM IST
google-preferred

धानी बाजार (महराजगंज): जनपद के धानी ब्लाक अंतर्गत राप्ती नदी में एक युवक के कूदने का मामला प्रकाश में आया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर गौतम (19 वर्ष) पुत्र रामविलास ने मंगलवार की देर शाम राप्ती नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। आसपास से गुजर रहे लोगों ने जब युवक को नदी में गिरते देखा तो हो हल्ला कर बचाने में जुट गए।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है। समाचार लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी का बहाव काफी तेज था इस कारण युवक बहकर कहीं चला गया होगा।