कृष्ण जन्माष्टमी की रात फरेंदा में चाकूबाजी एक युवक घायल, मुकदमा दर्ज

फरेंदा कस्बे के विष्णु मन्दिर चौराहे पर रात 10 बजे के लगभग तीन युवकों ने कबड्डी मैच में हार-जीत को लेकर चाकू मार दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर…

Updated : 27 August 2024, 8:04 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के बनकटा गांव के युवकों ने कबड्डी मैच में हार-जीत को लेकर फरेंदा के विष्णु मन्दिर चौराहे पर युवक सोमनाथ को चाकू मार दिया। सूचना पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने घायल को सीएचसी फरेंदा भेजा है। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायल सोमनाथ को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायल सोमनाथ के चाचा छठ्ठू ने थाने में दिए तहरीर में लिखा है कि छठ्ठू पुत्र हरिलाल ग्राम-बनकटा, थाना फरेंदा का निवासी है। हमारे भतीजे सोमनाथ (18 वर्ष) से कुछ दिन पूर्व गांव में कबड्डी मैच खेलने को लेकर गांव का युवक सेवक पुत्र ठगई, गणेश पुत्र गज्जर, शिवम् पुत्र रामप्रीत निवासी उपरोक्त के द्वारा कहा सुनी हो गई थी। उसी रंजिश को लेकर जन्माष्टमी का मेला देखने फरेंदा आए हमारे भतीजे सोमनाथ को रात लगभग 10 बजे उपरोक्त युवकों के द्वारा मेले में गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने के लिए दौड़ा लिये, जिसका बीच बचाव ड्यूटी पर तैनात सिपाही के द्वारा किया गया। वहां से उक्त युवक चले गये और विष्णु मन्दिर के पास युवकों द्वारा सोमनाथ को चाकू से मारकर घायल कर दिया गया। घायल सोमनाथ को इलाज के लिए बनकटी ले जाया गया जहां हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
बोले एसओ 
इस मामले में फरेंदा थानेदार अभिषेक सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 118(1), 131, 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Published : 
  • 27 August 2024, 8:04 PM IST

Advertisement
Advertisement