Crime News: आपसी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के आलमपुर के उरई गांव में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 June 2022, 3:12 PM IST
google-preferred

भिण्ड: मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के आलमपुर के उरई गांव में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के उरई गांव में आज सुबह राघवेंद्र सिंह चौहान (38) के सिर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई।

मृतक का शव स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़ा देखा। इसके बाद लोगों ने पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी। बताया गया है कि गांव के ही निवासी प्रशांत और गोलू चौहान से उसकी रंजिश थी। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए लहार अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  (वार्ता) 

Published :