

महराजंगज में अपने ससुराल में आकर एक युवक ने अपना ही गला रेत लिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: नगर पंचायत परतावल के एक वार्ड में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपना गला काट लिया।
मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सिसवा शुक्ल निवासी इस्तेयाक (26) पुत्र शमशेर का है, जो इन दिनों अपने ससुराल आया हुआ था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार कि देर रात किसी घरेलू विवाद को लेकर इस्तेयाक ने खुद पर धारदार हथियार से हमला कर अपना गला काट लिया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि घर वालों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी परतावल मनीष पटेल मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि वीडियो में युवक को खुद ही अपना गला काटते हुए देखा जा सकता है। प्रथम दृष्टया मामला साईको से जुड़ा लग रहा है।
चौकी प्रभारी मनीष पटेल के अनुसार अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस्तेयाक ससुराल में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद करता रहता था।