दिल्ली में कॉफी शॉप चलाने वाले युवक की दिन दहाड़े चाकू गोदकर हत्या, जानिए पूरी घटना

दिल्ली में अज्ञात हमलावरों ने कॉफी शॉप चलाने वाले एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2024, 1:45 PM IST
google-preferred

दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक 19 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक युवक अपने इलाके में एक कॉफी शॉप चलाता था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भजनपुरा इलाके में मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे यमुना विहार में रहने वाले करण झा पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में  करण स्कूटी से गिर गया और फिर हमलावर ने करण को कई बार चाकू मारा। 

इस दौरान करण के दोस्त माधव को भी कई चोटें लगी। हमले में करण को सीने, जांघ, हथेली और पैर पर गंभीर चोटें आई। 

पुलिस अधिकारी का कहना है कि करण के साथ उसका दोस्त माधव गोयल स्कूटी पर था, तभी दो लोगों ने उस पर हमला कर दिया। 

इस घटना के बाद बुरी तरह घायल करण को गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

पुलिस को निजी दुश्मनी का शक

उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में हमें शक है कि उसकी कोई निजी दुश्मनी थी, जिसकी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। 

पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। 

वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटज की भी जांच की जा रही है। पुलिस की ओर से भजनपुरा के आसपास इलाकों में दबिश डाली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।