Tech News: यूपी के युवक ने किया कमाल, बनाई खास स्वदेशी कार, जानिये फीचर्स

उत्तर प्रदेश के एक युवक ने देश की पहली सुपर इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन करने का कारनामा कर दिखाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 March 2025, 1:05 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: संगमनगरी के एक युवक ने देश की पहली सुपर इलेक्ट्रिक कार थंडर तैयार की है। युवक का नाम अभिषेक है। अभिषेक का कहना है कि उन्होंने 16 लाख रुपए की लागत से यह कार तैयार की है।

अभिषेक की यह कार सभी कार निर्माता कंपनियों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। अभिषेक ने अपनी कंपनी का नाम एवी ऑटोमोटिव्स रखा है।

कार की खासियत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अभिषेक ने बताया कि उनकी कार एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक चलेगी। अभी इसकी स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन कुछ बदलावों के बाद इसकी स्पीड बढ़कर 250 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी।

साथ ही इसकी बाजार कीमत 50 लाख तक होने की उम्मीद है। अभिषेक ने बताया कि इस कार को बनाने में उन्हें 16 लाख की लागत आई है। जो उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार से उधार ली है।

वर्षों का सपना हुआ साकार

अभिषेक ने प्रयागराज के सेंट जोसेफ कॉलेज से 12वीं पास की और साल 2018 में दिल्ली के महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक में एडमिशन लिया। 2019 में अभिषेक को सुपर कार का आइडिया आया और उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर इसे डिजाइन करना शुरू कर दिया।

अभिषेक के पिता कुलदीप कुमार एजी ऑफिस में सीनियर अकाउंट ऑफिसर हैं, जबकि मां सुषमा गृहिणी हैं। अभिषेक ने बताया कि सस्ती कार बनाना उनका सपना था।

Published : 
  • 18 March 2025, 1:05 PM IST

Advertisement
Advertisement