Site icon Hindi Dynamite News

सूदखोरों के जाल में फंसा कोल्हुई का युवक, मारपीट के साथ मिल ये रही धमकी

महराजगंज जनपद के कोल्हुई में अपने आप को फाइनेंस कंपनी बताकर दुकानदारों से जमकर अवैध ब्याज वसूला जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सूदखोरों के जाल में फंसा कोल्हुई का युवक, मारपीट के साथ मिल ये रही धमकी

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के कस्बों में अपने आप को फाइनेंस कंपनी बताकर साल का 80% तक ब्याज की अवैध वसूली जमकर हो रही है। महंगे ब्याज के बोझ तले दुकानदार बर्बाद हो रहे हैं और जो अपने आप को इन कंपनियों का मालिक बताते हैं, वो इन अवैध कमाई से जमकर मालामाल हो रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अवैध ब्याज वसूली के चक्कर में फंसकर कई दुकानदार बर्बाद हो गए और दुकान बंद कर दिए है।

सरकार को न जीएसटी न ही टैक्स कैश का लेनदेन

इस मामले में डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने कोल्हुई के कई दुकानदारों से बातचीत की तो पता चला कि ये लोग अगर कोई बड़ा दुकानदार है तो 1 लाख रुपए 120 दिनों के लिए देते हैं और डेली के किश्त 1200 रुपए वसूलते है।

अगर एक भी दिन दुकानदार ने किश्त में गैप कर दिया तो 150 रुपए पेनाल्टी के नाम पर वसूल कर लेते हैं। दुकानदारों ने बताया कि सारा काम कैश का है न ही कोई बिल दिया जाता है और न ही डॉक्यूमेंट। ये लोग अपना पासबुक छपवाकर रखते हैं उसी पे पैसा इंट्री कर देते हैं। गारंटी के नाम पर चेक भी लेते हैं।

पीड़ित जावेद निवासी कोल्हुई ने बताया कि वह 23 दिसबंर 2023 को उसे 30,000 रुपए उधार के तौर पर दुकान करने के लिए लिया था। उसका दावा है कि उसने थोड़ा-थोड़ा करके ऑनलाइन और कैश के माध्यम से 45000 रुपए वापस कर दिए हैं लेकिन अभी भी वो लोग 43000 रुपए मांग रहे हैं।

जावेद ने आरोप लगाया है कि जिनसे उसने पैसे लिए थे वो लोग उसको सामाजिक बेइज्जत कर रहे हैं, घर जाके घर वालों को उल्टा सीधा बोल रहे हैं और उसे उठवा लेने की धमकियां दे रहे हैं। जिसके लिए पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Exit mobile version