Maharajganj: हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, हुई दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

घर की सफाई करते वक्त एक युवक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। युवक को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक (फाइल फोटो)
हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक (फाइल फोटो)


महराजगंजः रविवार की दोपहर घर का सफाई करते समय एक युवक 11 हजार हाई टेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गया। जिससे वो उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ेंः गरीब और मजदूरों के लिए युवा करा रहे भोजन व्यवस्था, लॉकडाउन में बढ़ा रहे मदद का हाथ 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बढ़ता जा रहा उल्टी-दस्त का प्रकोप, दो लोगों की हुई मौत

रविवार की दोपहर लगभग दो बजे ग्राम सभा सबया के उत्तर टोला निवासी 19 वर्षीय रितेश पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय घर में साफ- सफाई के दौरान एक सरिये को घर में रखने जा रहा था। उसी दौरान मकान पास से गुजरी 11 हजार बोल्ट के बिजली की तार की चपेट में आने से किशोर बेहोश होकर गिर गया। वहीं आसपास के मौजूद लोगों रितेश को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डाक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते कहर के बावजूद बेपरवाह दिखे लोग, संक्रमित की दाढ़ी बनाने पहुंचा नाई

यह भी पढ़ें | महराजगंजः कूड़ेदान निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

मृतक (फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक रितेश पालिटेक्निक अंतिम वर्ष का छात्र था। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।










संबंधित समाचार