AI वॉर और गेम-चेंजिंग स्मार्टफोन: 2026 में टेक दुनिया पूरी तरह बदलेगी; जानिए कैसे?
2026 तकनीक की दुनिया के लिए ऐतिहासिक साल बनने वाला है। फोल्डेबल iPhone, Samsung TriFold, नए AI मॉडल्स और कंपनियों की बदलती रणनीतियाँ टेक इंडस्ट्री को नया रूप देंगी। यह साल स्मार्टफोन डिजाइन, AI पावर और यूजर एक्सपीरियंस के भविष्य की दिशा तय करेगा।