Crime in Sonbhadra: सोनभद्र में युवक के सिर क्यों हुआ खून सवार? भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला

सोनभद्र में एक युवक ने किसी बात की नाराजगी को लेकर अपनी भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2025, 12:19 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर खपरी में एक दिल दहला देने का मामला सामने आया है। जहां देवर ने ही भाभी पर धारधार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मंगलवार देर शाम हुई इस घटना के बाद अफरा तफरी के माहौल में स्थानीय लोगों की सहायता से घायल महिला को इलाज़ के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला अस्पताल में मौजूद डाक्टरों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए हाईयर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी होते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने घटना की बाबत जानकारी इक्क्ठा की और अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गईं है। 

फिलहाल आरोपी घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है।

घटना के संबंध में सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि थाना क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज के ग्राम मधुपुर के अंतर्गत एक युवक शिवा पुत्र जवाहिर गोड़ ने अपनी भाभी नूरजहां पत्नी गंगाराम गोड़ को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया और मारने के बाद वह फरार हो गया है। 

घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी शिवा को गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।