शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक शोषण, 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

डीएन ब्यूरो

हल्द्वानी की युवती ने यूपी के युवक पर प्यार के झूठे जाल में फंसाकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यौन शोषण का मामला
यौन शोषण का मामला


हल्द्वानी: शादी का झांसा देकर हल्द्वानी की युवती का लंबे समय तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। युवती ने नगर थाने में यूपी निवासी एक युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी की युवती देहरादून में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। 12 फरवरी 2023 को वह काठगोदाम एक्सप्रेस से देहरादून जा रही थी, तभी उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक युवक से हुई। युवक ने बताया कि वह बरेली पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है और दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा के लिए प्रदर्शन, की ये बड़ी मांग

इसके बाद युवक ने युवती को शादी का लालच देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। युवक लगातार देहरादून आता रहा और मसूरी घुमाने के बहाने होटल में ले जाकर उसका यौन शोषण करता रहा। यह सिलसिला लगातार दो साल तक चलता रहा। पीड़िता के अनुसार 11 मार्च 2023 को युवक ने उसे बरेली बुलाया और वहां एक होटल में रखकर उसका यौन शोषण किया। 11 अक्टूबर 2024 को आरोपी ने रामपुर के एक होटल में भी इसी तरह उसका शोषण किया। इसी बीच 11 मार्च 2025 को युवती को पता चला कि युवक ने किसी दूसरी युवती से शादी कर ली है।

इसके बाद 13 मार्च को युवती मुरादाबाद पहुंची, जहां युवक उसे एक होटल में ले गया और फिर से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। 16 मार्च 2025 को युवती जब संभल में युवक के घर पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने उसके साथ दुराचार किया। युवती ने बताया कि युवक के पिता और मामा ने बताया कि वे पुलिस में कार्यरत हैं और पिस्तौल दिखाकर उसे धमकाया। वहीं, युवक के चचेरे भाई और दो अन्य युवकों ने भी उसके साथ हाथापाई की। 17 मार्च को आरोपी युवक ने मुरादाबाद से निकलते समय कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को पिला दिया और फिर किसी स्थान पर ले जाकर उसका यौन शोषण किया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | देहरादून में लव जिहाद का मामला, नदीम ने नाम बदलकर मंदिर में की शादी

 










संबंधित समाचार