Balrampur News: देवीपाटन शक्तिपीठ में नवरात्रि महोत्सव, भक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालु, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर देवीपाटन शक्तिपीठ पर श्रद्धालुओं ने आस्था और भक्ति के साथ पूजा अर्चना किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

देवीपाटन शक्तिपीठ में हवन का आयोजन
देवीपाटन शक्तिपीठ में हवन का आयोजन


बलरामपुर: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर देवीपाटन शक्तिपीठ पर श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था और भक्ति के साथ देवी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना की। इस दौरान व्रत का पारण भी किया गया। रात से ही देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं, जो इस पावन स्थल की महत्ता को दर्शाता है।

देवीपाटन मंदिर में प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक हवन और कन्या पूजन का आयोजन योगी मिथलेश नाथ द्वारा किया गया। 

धार्मिक अनुष्ठान के लिये उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें | पीलीभीत के हजारा थाने के इंस्पेक्टर को भारी पड़ी ये हरकत, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देवीपाटन शक्तिपीठ होने के कारण यहां श्रद्धालु विशेष रूप से नवरात्रि के अंतिम दिन धार्मिक अनुष्ठान करने आते हैं। इस दिन विशेष मुहूर्त होने के कारण श्रद्धालु मंदिर परिसर में मुंडन और अन्नप्राशन जैसे विभिन्न सामाजिक अनुष्ठान भी करते हैं। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मेला क्षेत्र में दो जोन और 12 सेक्टर की व्यवस्था की गई है, जहां सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरी निगरानी की जा रही है। 

सुरक्षा के विशेष प्रबंध

महंत योगी मिथलेश नाथ ने बताया कि यह मेला पूरे चैत्र मास तक चलेगा, जिस दौरान अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में यातायात एवं सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है, ताकि वे आसानी से मंदिर में दर्शन कर सकें।

यह भी पढ़ें | UP Crime : रायबरेली में अचानक हड़कंप! तालाब में तैरता मिला शव; जानें पूरा मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेला स्थल का दौरा कर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं। उनके दौरे से श्रद्धालुओं में उत्साह की नई लहर आई है। नवरात्रि का यह पर्व हमें देवी की कृपा प्राप्त करने का अवसर तो देता ही है, साथ ही हमारे सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूत करता है।










संबंधित समाचार