करोड़ों की कीमत के सिक्के चुराने की फिराक में चोर खुद तुड़वा बैठा पैर
मध्य प्रदेश के भोपाल में स्टेट म्यूजियम में करोड़ों के सिक्के चोरी होते होते रह गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) स्थित स्टेट म्यूजियम (State Museum) में चोरी करने के इरादे से एक व्यक्ति सोमवार की रात म्यूजियम की इमारत में छिप गया। फिर भी वह बच नहीं पाया। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति मंगलवार सुबह प्राचीन सिक्के लेकर भागने की कोशिश में था, जिसे पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि चोर सैकड़ों साल पुराने प्राचीन सिक्के लेकर भाग रहा था जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये में है। आरोपी की पहचान बिहार (Bihar) के गया जिले के विनोद यादव के रूप में की गई है।
चोरी के बाद चोर से हुई एक बड़ी गलती
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा (Harinarayanchari Mishra) ने बताया कि यह घटना राज्य संग्रहालय में हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को संग्रहायल बंद होने के समय से पहले व्यक्ति प्रवेश कर गया और अंदर रहने में कामयाब रहा, लेकिन बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे सुबह देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने म्यूजियम पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Jyotiraditya Scindia: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी से राहत कार्य चलाए सरकार
दीवार की ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा पाया चोर
बताया जा रहा है कि सिक्के चोरी करने के बाद भागने की कोशिश में वह करीब 25 फीट ऊंची दीवार से कूदा और गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। चोर दीवार की ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा पाया, जिसकी वजह से अपना पैर तुड़वा बैठा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे बेहोशी की हालत में पाया और पुलिस को सूचना दी।
म्यूजियम की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोर के कब्जे से गुप्त और सल्तनत काल के करीब 100 सिक्के जब्त किए गए। इसके अलावा उसके कब्जे से प्राचीन ज्वेलरी, बर्तन व अन्य सामान भी प्राप्त हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ने जो सिक्के चुराए थे उनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन 12 से 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस घटना के बाद भोपाल म्यूजियम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh FloorTest: मध्य प्रदेश में जारी है सियासी संकट, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला