यूपी के जालौन में सामने आया हैरतअंगेज मामला: बेटी की होने वाली थी शादी, प्रेमी संग गहने और रुपये लेकर फरार हुई मां

उत्तर प्रदेश के जालौन से हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। एक महिला अपनी बेटी की शादी के लिए रखे गहने और रुपए लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है, जिसके बाद उसकी बेटी की शादी टूट गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2024, 1:01 PM IST
google-preferred

जालौनः उत्तर प्रदेश के जालौन से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बेटी की शादी के कुछ दिन पहले ही एक महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। फरार होने वाली महिला बेटी की शादी के लिए जुटाए गए जेवरात और पैसे भी अपने साथ लेकर भागी है। इस घटना के कारण उसकी बेटी की शादी टूट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरार महिला के पति ने पत्नी की तलाश में उरई कोतवाली में गुहार लगाई है। इसके अलावा पत्नी की तलाश के लिए वो पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर भी काट रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मामला उरई कोतवाली का है। वहां के रहने वाले अरविंद कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दी गई अपनी शिकायत में मोहल्ले के रहने वाले गुलशाद पर अपनी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसकी बेटी की कुछ दिनों बाद शादी होनी वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। 

इतना ही नहीं, उसकी पत्नी अपने साथ बेटी की शादी के लिए खरीदे गए जेवरात और इक्ट्ठा किए गए पैसे भी लेकर भागी है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि घर से भागने से पहले उसकी पत्नी 50 हजार रुपये नकद और बेटी की शादी में देने के लिए खरीदे गए गए जेवरात अपने साथ लेकर फरार हुई है। उसकी पत्नी के प्रेमी संग फरार होने के कारण उसकी बेटी की शादी टूट गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति का यह भी आरोप है कि अपनी समस्या को लेकर वह कई बार उरई कोतवाली पुलिस से गुहार लगा चुका है। लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली है। 

वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। फरार महिला की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।