कैची मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो घायल

मलवां थाना क्षेत्र के कैची मोड़ के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: मलवां थाना क्षेत्र के  कैची मोड़  के पास गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मलवां थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों व एंबुलेंस कर्मियों की मदद से घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के समय पास के खेत में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शी राजू निषाद व शिवकुमार यादव ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही गाड़ी  कैची मोड़ पर पहुंची तो चालक संतुलन खो बैठा। तीखा मोड़ होने के कारण कार सड़क किनारे पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चकनाचूर हो गई और शीशा पूरी तरह टूट गया।

सूचना मिलते ही 112 डायल सेवा टीम और एंबुलेंस स्टाफ मौके पर पहुंच गया और दोनों घायलों अमन वर्मा (25) और सौरभ यादव (28) को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. अंजली सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। मलवां थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि "हम वाहन चालकों से अपील करते हैं कि वे सड़क पर सुरक्षित गति से वाहन चलाएं, खासकर मोड़ और ग्रामीण इलाकों में विशेष सावधानी बरतें।" इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही ही सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण है। अगर समय रहते पुलिस और स्थानीय लोगों ने मदद नहीं की होती तो यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था।

Published :