सोनौली बार्डर पर एक तस्कर धराया, भारी मात्रा में प्याज व यूरिया बरामद, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर एक तस्कर से पास से प्याज व यूरिया खाद बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 June 2024, 7:59 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर गुरूवार को एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से भारी मात्रा में प्याज व यूरिया खाद के बोरे बरामद हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार तस्कर अमित साहनी पुत्र महेंद्र साहनी निवासी हरदीडाली को ग्राम बजरडिहवा भट्ठा के पास सागौन के बाग के रास्ते पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से छह बोरी यूरिया खाद व आठ बोरी प्याज बरामद की गई। 

Published :