Uttarakhand News: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सड़क नेटवर्क विस्तार को लेकर बड़ी योजना

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सड़क नेटवर्क के विस्तार और सीमा के प्रथम गांव तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2025, 8:04 PM IST
google-preferred

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सड़क नेटवर्क के विस्तार और सीमा के प्रथम गांव तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने की।

जिला कार्यालय सभागार में आयोजित इस बैठक में सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और समग्र विकास एवं रणनीतिक दृष्टिकोण से इन कार्यों को गति देने पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सीमावर्ती इलाकों में सड़क संपर्क को प्राथमिकता दी जाए, जिससे आवागमन सुगम हो और क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके।

बैठक में नगर निगम पिथौरागढ़ की मेयर श्रीमती कल्पना देवलाल, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह सहित बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO), लोक निर्माण विभाग (PWD), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Published :