Ajab Gajab: बुजुर्ग को डंसते ही जहरीले सांप की हुई मौत, जानिए क्या है ये हैरान करने वाला सच

सांप के काटने के बाद आदमियों की मौत आम बात है, अगर ये कहा जाए कि सांप के काटने से आदमी तो बच गया, लेकिन सांप की ही मौत हो गई तो कोई जल्दी इस बात पर भरोसा नहीं करेगा। सुपौल जिले में कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां एक व्यक्ति को सांप ने काटा तो उन्हें कुछ नहीं हुआ, लेकिन सांप की ही मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़े पूरा मामला..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2019, 2:22 PM IST
google-preferred

सुपौल: अगर आपसे ये कहा जाए कि सांप ने एक आदमी को काटा तो व्यक्ति को कुछ नहीं हुआ बल्कि उस सांप की ही मौत हो गई। तो ये सुनने में अजीब लगे, लेकिन ये सच है। उत्तर प्रदेश के सुपौल में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला हैै। प्रतापगढ़ प्रखंड के सुखानगर गांव में, एक अधेड़ व्यक्ति को सांप ने डंसा और खुद ही मर गया। जिससे हर कोई हैरान है, लेकिन इसके पीछे के कारण 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

असल में शुक्रवार को सुबह 6 बजे 55 साल के सुबोध प्रसाद सिंह बगीचे में फूल तोड़ने गए थें। जहां उन्हें अचानक गेहुंअन सांप ने काट लिया। जब सुबोध को इसका एहसास हुआ तो उन्होनें अपना जनेऊ उतारा और सांप के काटे गए स्थान के ऊपर जोर से बांधा। जब उन्होंने घर के लोगों को इस घटना के बारे में बताया, तो उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज कराया गया। घटना के बाद बज लोगों ने बगीचे में जाकर देखा तो सांप की मौत हो चुकी थी और वो ईंट के नीचे दबा हुआ था। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि इस समय सांप प्राय: अपनी केंचुली में रहते हैं और इसी वजह से जब वो लोगों को डंसते हैं तो जहर सांप के मुंह में ही रह जाता है। इस वजह से सांप अपने ही जहर से मर जाता है।