बाराबंकी में शादी समारोह में आतिशबाजी करना पड़ा भारी, अधेड़ हुआ घायल

बाराबंकी में शादी समारोह में आतिशबाजी करने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2025, 7:34 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जनपद में शादी समारोह में आतिशबाजी जलाने आया अधेड़ गोला दगने से गंभीर रूप से झुलस गया और घायल हो गया। जिसे स्थानीय सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला जनपद के लोनीकटरा थाना अंतर्गत लादई का पुरवा का है। जहां स्वर्गीय देवराज साहू के घर उनकी बेटी की शादी में बारात आई थी। बारात जाटा बरौली से जगदीश साहू के घर आई थी। जिसमे सलीम 55 वर्षीय गोला पटाखा दागने के लिए आये थे।

अचानक आतिशबाजी जलाते समय एक गोला  तुरन्त फट गया  जिससे सलीम के गर्दन और हाथ मे गम्भीर चोटे आई। बारात में मौजूद लोगों ने  गंभीर हालत में सलीम को सीएचसी त्रिवेदीगंज ले गए जंहा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गम्भीर हालत को देखते हुये  जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।और आतिशबाजी के चलते शादी समारोह में खुशी का माहौल अचानक घटना घटने से ग़म में बदल गया।फिलहाल सलीम बुरी तरह से झुलस गया है।जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

Published :