जालौन कोर्ट के बाहर लगी भीषण आग, कई अधिवक्ताओं चेम्बर जलकर खाक, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के जालौन में कोर्ट के बाहर बने अधिवक्ताओं के चैंबर में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2024, 3:08 PM IST
google-preferred

जालौन: जनपद के जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर बने वकीलों के चैंबर सोमवार सुबह खुले ही थे कि अचानक वहां आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण किया और एक-एक करके सारे चैंबरों तक फैल गई। भीषण आग के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। अधिवक्ताओं के चेम्बर धूं-धूं कर जलने लगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दमकल की टीम गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने में जुट गई है। दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया। 

आग के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं। आग से कई सामान और दस्तावेजों के जलकर राख होने की खबरें है।