Moradabad Food Poisoning: मुरादाबाद में शादी का खाना खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार, जानिए कैसे हुआ सबकुछ

मुरादाबाद में शादी का खाना खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गये है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 February 2025, 9:35 AM IST
google-preferred

मुरादाबाद: जनपद के फरीदनगर में लग्न की दावत में हलवा खाना लोगों को भारी पड़ गया। हलवा खाने से 70 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और दर्जनों लोगों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुरादाबाद के फरीदनगर गांव के राजपाल सिंह के बेटे विपिन कुमार की लग्न का कार्यक्रम था। उसकी शादी की लग्न उत्तराखंड के महुआ खेड़ागंज गांव से आई थी। इस कार्यक्रम में आसपास के गांव और रिश्तेदारों को बुलाया गया था। शाम को करीब पाँच बजे दावत शुरू हुई। दावत में सब्जी, मिठाईयां, रायता और गाजर का हलवा बनाया गया था। मेहमानों ने जमकर दावत खाई, जिसके बाद वो बीमार पड़ने लगे।

खाना खाने के बाद दर्जनों लोगों को पेट दर्द, उल्टी दस्त के साथ चक्कर आने लग गए। जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से कई की हालत बेहद ख़राब बताई जा रही है। बड़ी तादात में लोगों को हुई फूड पॉइजनिंग से अफरा तफरी का माहौल बन गया है।

इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ को जानकारी देते हुए डॉ. भूपेंद्र ने बताया कि गांव में बीमार पड़ने वाले लोगों ने शादी में दावत खाई थी। इनमें से ज़्यादातर लोगों ने हलवा खाया था, जिसकी वजह से उनकी तबीयत ख़राब होने लगी। ज़्यादातर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया है। एक मरीज़ की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।