भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर नशीले इंजेक्शन, टेबलेट की बड़ी खेप बरामद, दो नेपाली तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सोनौली बार्डर पर दो नेपाली तस्करों के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व दवाईयों की बरामदगी का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


सोनौली (महराजगंज): एसएसबी और पुलिस की टीम भले ही पूरी तरह तस्करी पर रोकथाम के प्रयास कर ले किंतु तस्कर नायब तरीके से तस्करी के रास्ते खोजकर इन्हें चकमा देने में कामयाब रहते हैं।

सोनौली पुलिस को काफी समय से नशीले वस्तुओं के तस्करों की तलाश थी।

शुक्रवार को एक टीम गठित कर तस्करों की घेराबंदी की गई तो भारी सफलता मिली।

पुलिस ने न केवल दो तस्करों को दबोचा बल्कि इनके पास से नशीले इंजेक्शन व टेबलेट की बड़ी खेप भी बरामद की। 
इनकी हुई गिरफ़्तारी 
गीरजा चौधरी कुर्मी (23 वर्ष) पुत्र जगदीश प्रसाद चौधरी निवासी रोहिणी गांव पालिका 3, थाना धकधई जिला रूपनदेही नेपाल को पुलिस ने  गिरफ़्तार किया है। इसके अलावा दूसरा तस्कर सूरज बानिया (21 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश निवासी ओमसतिया 4, थाना बालापुर जिला रूपनदेही नेपाल को भी गिरफ़्तार किया गया। 
बरामद सामान
दोनों तस्करों के पास से 50 एम्पुल बोरोफेन इन्जेक्सन टालजेसिक, 50 एम्पुल डाइजापाम इन्जेक्सन सेरेजैक व 150 टेबलेट नाइट्राजेपम, 10 टैबलेट नाइट्रावेट बरामद किया गया है। दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा संख्या 118/2024 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। 










संबंधित समाचार