UP News: गाजियाबाद के फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी भीषण आग, तीन मजदूरों की मौत, कई घायल

गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई और तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 March 2025, 12:51 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह हादसा आज सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है। जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। अचानक बॉयलर फट गया जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गये। धमाके के साथ बॉयलर फटने से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। जिसकी वजह से कई मजदूरों को गंभीर चोटें भी आई हैं, इनमें से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। उनका इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में हादसा हुआ, वहां गत्ते के रोल बनाए जाते हैं।
 

Published : 
  • 28 March 2025, 12:51 PM IST