भीषण सड़क हादसा! ई-रिक्शा सवार 5 लोग घायल; जानें पूरा मामला

तेज रफ्तार डिजायर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, ई-रिक्शा में सवार 5 लोग घायल, 2 को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 March 2025, 6:45 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: सुबेहा थाना क्षेत्र के विशेनन पुरवा चौराहे के पास हैदरगढ़-सुबेहा मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब 1 बजे तेज रफ्तार डिजायर कार और ई-रिक्शा में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ई-रिक्शा सवार करीब 6 लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घायलों में मोहम्मद अशफाक पुत्र मोहम्मद उमर, मुन्ना पुत्र मोहम्मद उमर, शाहबाज पुत्र मोहम्मद इसलाक, सोना पुत्री महबूब और ई-रिक्शा चालक मनोज कुमार पुत्र सुमिरन (निवासी खरसतिया) शामिल हैं। सभी घायल कोतवाली हैदरगढ़ के घोसियाना वार्ड के निवासी हैं और ईद मिलने के लिए सुबेहा में अपने रिश्तेदार सईद टिन्नी के घर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को डायल 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया। दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।

Published : 
  • 31 March 2025, 6:45 PM IST

Advertisement
Advertisement