

तेज रफ्तार नियंत्रित कार पेड़ से टकराई कार सवार वृद्ध महिला की मौत तीन लोग घायल। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: बाराबंकी में आज तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई जिसमें कार सवार एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनीकोडर से जिला अस्पताल बाराबंकी भेजा गया है। मामला रामसनेहीघाट कोतवाली इलाके के नारायण ढाबे के पास का है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जहां पर लखनऊ से अयोध्या दर्शन के लिए गया एक परिवार जब घर के लिए वापस आ रहा था इस दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीन घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रामसनेही घाट अंकित त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।