NH-2 पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही NH-2 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 7:41 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजरही NH-2 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही खागा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार थी या ट्रक के खड़े होने में कोई लापरवाही बरती गई थी।