मैनपुरी में एक बकरी ने अजीब बच्चे को दिया जन्म, देखने के लिए जुटी भीड़, कुदरत के अजूबे से जोड़ रहे लोग

डीएन ब्यूरो

यूपी के मैनपुरी में एक बकरी ने अजीब बच्चे को जन्म दिया है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।



मैनपुरी: जिले में किशनी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत के गांव में एक पशु पालक की बकरी ने ऐसी अजीब बच्चे को जन्म दिया है जिसको देखने के लिए आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ उसके घर पर जुटनी शुरू हो गई है। पशुपालक के अनुसार बकरी के इस अजीब बच्चे का जन्म खेतों में चराने के दौरान दो दिन पहले हुआ था। अजीब बकरी के बच्चे को देखकर वह भी डर गया था, लेकिन बाद में वह घर उठा लाया। उसके घर पर देखने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें | Prayagaraj: रसूलाबाद घाट अब शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला किशनी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसैत से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी शेर सिंह बकरी पालक है। उनके पास कई दर्जन बकरियां हैं। उसकी एक बकरी ने चरने के दौरान एक अजीब बच्चे को जन्म दिया। जिसे देखते ही वह भी डर गया कि आखिर ऐसा बच्चा कैसे हो सकता है। फिर उन्होंने हिम्मत कर उसे उठा लिया और घरले आये। 

यह भी पढ़ें | Kanpur Dehat: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन

बकरी द्वारा अजीब बच्चे को जन्म देने की बात देखते ही देखते जंगल में जंगल की आग की तरीके से फैल गई। बकरी के अजीब बच्चे को देखने के लिए उनके घर पर मजमा लग गया। हालांकि ग्रामीणों ने बच्चों को लेकर कौतूहल फैला हुआ है। पशुपालक के अनुसार बच्चा अभी 2 दिन से जीवित है। उसको जीवित रखने के लिए उसको दूध पिलाया जा रहा है। बच्चों के मुंह का आकर अलग तरीके का है। बाकी सब बकरी के बच्चे की तरह का ही है।










संबंधित समाचार