

बाराबंकी से एक अजीब मामला सामने आया है। एक महिला मंदिर आई थी पूजा करने, लेकिन अचानक उसके साथ जो हुआ उसके बाद परिवार वाले सदमे में है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: बदोसराय थाना क्षेत्र में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। 21 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे वह मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गई थी, लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।
अचानक महिला हुई लापता
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता के भाई के मुताबिक एक रिश्तेदार अपने भाई और एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसे बहला-फुसलाकर ले गया। युवती अपने साथ मोबाइल फोन, 50 हजार रुपये नकद और कुछ जेवर भी ले गई।
पुलिस ने जांच की शुरू
मुख्य आरोपी मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है।